कुछ लोग आज सोनू सूद द्वारा की गई मदद को भी राजनीति से जोड़ रहे हैं और उसका विरोध कर रहे हैं । ये बहुत ही गलत है ।
उसने लोगो की मदद की है । हजारों मजदूरों को अपने खर्चे से घर पहुंचाया है । अगर वो इस पर राजनीति करता भी है तो गलत क्या है ? मैं तो कहता हूँ आदमी को राजनीति काम पर ही करनी चाहिए । चाहे वो बेशक भाजपा के इशारे पर काम कर रहा हो या कांग्रेस के लेकिन उसने मिसाल कायम की है । आप भी करिए राजनीति । आप क्यों नहीं करते ? आप भी लोगो को उनके घर पहुंचाते । उनको भोजन पानी देते । आज उसने शुद्ध मानवता की मिसाल कायम की है चाहे बेशक उसके पीछे उसकी राजनैतिक मंशा हो ।