सोनू सूद द्वारा की गई मदद को भी राजनीति से जोड़ रहे हैं

कुछ लोग आज सोनू सूद द्वारा की गई मदद को भी राजनीति से जोड़ रहे हैं और उसका विरोध कर रहे हैं । ये बहुत ही गलत है । 


उसने लोगो की मदद की है । हजारों मजदूरों को अपने खर्चे से घर पहुंचाया है । अगर वो इस पर राजनीति करता भी है तो गलत क्या है ? मैं तो कहता हूँ आदमी को राजनीति काम पर ही करनी चाहिए । चाहे वो बेशक भाजपा के इशारे पर काम कर रहा हो या कांग्रेस के लेकिन उसने मिसाल कायम की है । आप भी करिए राजनीति । आप क्यों नहीं करते ? आप भी लोगो को उनके घर पहुंचाते । उनको भोजन पानी देते । आज उसने शुद्ध मानवता की मिसाल कायम की है चाहे बेशक उसके पीछे उसकी राजनैतिक मंशा हो ।